राष्ट्रीय नारायणी सेना के सदस्य राजेश वर्णवाल रक्तदान कर दिया नीलम कुमारी को जीवनदान
देवघर चंदवा ठाड़ी की रहने वाली नीलम कुमारी जो 5 वर्ष कि है जो थैलेसीमिया से पीड़ित है जिन्हें ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी घर के सदस्य भी रक्तदान करने योग्य नहीं है नीलम कुमारी की पिता पप्पू मंडल जो कुली मजदूरी करके किसी तरह घर के परिवार का जीवन यापन करता है इसकी सूचना किसी सदस्य के द्वारा राष्ट्रीय नारायणी सेना के जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती को दिया और उन्होंने तुरंत 5 वर्ष बच्ची के लिए राष्ट्रीय नारायणी सेना के सदस्य राजेश वर्णवाल से बात विचार कर रक्तदान करने को कहा और उन्होंने तुरंत अपने स्वक्षा से निस्वार्थ भाव से 5 वर्ष बच्ची नीलम कुमारी के लिए रक्तदान कर पुण्य का भागी बने
अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि युवाओं को जागरूक होना अति आवश्यक है
जिस प्रकार राष्ट्रीय नारायणी सेना के सभी सदस्य हमेशा आगे बढ़ चढ़कर निस्वार्थ भाव से निष्ठा पूर्वक हर असहाय के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और रक्तदान करते हैं ऐसे रक्त वीर को दिल से धन्यवाद करता हूं
मौके पर महा सचिव दीपू झा, सुमन कुमार, राजू झा , रोहित रवानी ,राजू वर्मा राहुल बबली बर्मा समिर कर्महे सुनील गुप्ता आदि उपस्थित थे
No comments