स्वीप कोषांग कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को लेकर नगर परिषद के पदाधिकारी एवं नप कर्मी के द्वारा निकाली गई रैली!
मधुपुर 13 मधुपुर विधानसभा उप निर्वाचन 20 21 स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए एक अभियान चलाया गया । नगर परिषद कार्यालय से अभियान रैली का शुभारंभ किया गया। यह रैली नगर परिषद से होकर सुभाष रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, भगत सिंह चौक,थाना रोड होते हुए नगर परिषद तक समाप्त हुई जिसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह व कार्यपालक दंडाधिकारी संजय सिन्हा ने कहा ऐसे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग और भागीदारी अपेक्षित है मतदान एक पर्व है। इसलिए इस पर्व में सभी लोग सम्मिलित होकर मतदान करें और एक दूसरे को भी मतदान करने की सलाह दें इसी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेश पर यह कार्यक्रम किया गया। मौके पर नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत प्रधान सहायक ओम प्रकाश झा, मिथुन रवानी, अमरजीत पासवान, समेत सभी सफाई कर्मी एवं सफाई संगठन की महिलाएं उपस्थिति रही!
No comments