महिला संकुल संगठन की हुई मासिक बैठक।
कुंडहित (जामताड़ा):बुधवार को प्रखंड के जेएसएलपीएस कार्यालय में कुंडहित आजीविका महिला संकुल संगठन का मासिक बैठक किया गया। बैठक के दौरान मासिक बचत पर,ग्राम संगठन से सीआईएफ से राशि वापस करने के संबंध में ,पदाधिकारी को बदलने के संबंध में चर्चा किया गया।बीपीएम विशेश्वर माजी ने नए समूह निर्माण और जिस गांव में पूर्णता समूह निर्माण हो गया है उस गांव सक्रिय महिलाओं को सैचुरेट फ्रॉम भरने का निर्देश दिया गया ।मौके पर बीएपी धनेश्वर रविदास,पीआरपी रंजीत यादव के अलावे सखीमंडल दीदियां उपस्थित थी।
No comments