बीडीओ ने किया समीक्षा बैठक।पूर्व में बने आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
कुंडहित (जामताड़ा ):मंगलवार को बीडीओ गिरिवर मिंज की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया। बैठक के दौरान श्री मिंज ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर, आवास एवं इंदिरा आवास को वित्तीय वर्ष में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।कहा कि पूर्व में बना इंदिरा आवास जिसका छत नहीं बन पाया था ,उसको जल्द से जल्द छप्पर को ढकने का निर्देश दिया गया ।इंदिरा आवास के लाभुकों को छत ढकने के उपरांत आरटीजीएस के तहत बकाया राशि का भुगतान किया जायेगा। साथ ही साथ डिले हाउस पर फोकस करते हुए कहां की डिले हाउस के सभी लाभुकों को नोटिस देने का निर्देश दिया गया ।मनरेगा योजना में रिजेक्ट ट्रांजैक्शन को पूर्ण सृजित करने का निर्देश दिया दिया गया ।अकाउंट और आधार को सत्यापन करने को कहा ।साथ ही साथ पीएफएमएस में आधार अकाउंट को सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर एई,जेई, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक ,स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे।
No comments