दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ कर थामा जेएमएम का दामन!
मधुपुर शनिवार को भाजपा छोड़कर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हफीजुल हसन के समक्ष झारखण्ड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने की घोषणा किए।वहीं हफीजुल हसन ने सभी को पार्टी में स्वागत किया। हफीजुल हसन ने कहा मधुपुर विधानसभा के विकास के लिए मेरे हाथों को मजबूत करने वाले का हमेशा आभारी रहूंगा। भाजपा सहित अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता जल्द ही सामुहिक रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होगें। सभी खासकर युवा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मेरा समर्थन कर रहे हैं। सभी को विश्वास दिलाता हूं कभी भरोसा और विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा। पार्टी में शामिल होने वालों में देवनंदन कुमार राम, संतोष कुमार बरनवाल, आदर्श कुमार गुप्ता, रमेश राव, संजय पंडित, चंदन पंडित , उपेंद्र पंडित, राजदीप सिंह, मुन्ना सिंह, चुनचुन तुरी, नितेश, सुजीत कुमार सिंह, सुबोध सिंह, कुणाल रवानी ,अजय सिंह, विनय राय, अभय दास शामिल हैन। मौके पर पार्टी नेता जिला परिषद सदस्य दिनेश्वर किस्कु, प्रकाश मंडल, समीर आलम, रंजीत दास,अरविंद यादव, सुबल सिंह उपस्थित थे!
No comments