जामताड़ा रेलवे सुरक्षा बल ने सोनू शैख को गिरफ्तार कर भेजा जेल!
मधुपुर पूर्व रेलवे के जामताड़ा रेलवे सुरक्षा बल ने हुसैनी मोहल्ला करमांताड़ निवासी सोनू शेख को विद्यासागर स्टेशन के पास रेल पोल संख्या 270 अप लाइन के पास घात लगाएं बैठे सोनू शेख को जामताड़ा रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जो चलती ट्रैन मेँ जब ट्रैन उस जगह पर धीमी गति से गुजरने के दौरान ट्रैन के गेट पर बैठे यात्री के हाथ पर छड़ी से मार कर मोबाईल गिरा कर ले भागने के फिराक मेँ था परंतु रेलवे सुरक्षा बल के तत्परता के कारण सफल नहीं हो सका, सोनू शेख उम्र 32बर्ष पिता असगर शेख निवासी हुस्सैनी मोहला करमाटांड़ के बिरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी करवाई हेतु रेलवे कोर्ट मधुपुर भेज दिया गया l इस प्रकार की धर पकड़ आगे भी होता रहरेगा l वही निरीक्षक प्रभारी मो शमीम खान ने बताया कि सोनू सैख पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक मदन पासवान, प्रधान आरक्षी बी. आर. तिवारी, पारस सिंह, आरक्षी आर. के. यादव उपस्थित थै!
No comments