जिले के पुलिस कप्तान अश्वनी कुमार सिन्हा ने मंगलवार को मधुपुर अनुमंडल के पथरोल थाना का निरीक्षण किया!
मधुपुर 16 मार्च जिले के एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने मंगलवार को पाथरोल थाना का निरीक्षण किया।उन्होंने करौ, मारगोमुंडा थाना में दर्ज मामलो की समीक्षा की । कांड के अनुसंधानकर्ता व थाना प्रभारी से कांड की बारी बारी जानकारी लिया और लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिए। मौके पर एसपी ने कहा कि मार्गोमुंडा व करौं थाना प्रभारी के साथ कांड की समीक्षा की गई । उन्होंने कहा कि वैसे कांड की समीक्षा की गई जो दो वर्ष से अधिक थाना में लंबित है। लंबित रहने का कारण पता किया गया और उसे निष्पादन करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर तैयारी की भी समीक्षा की गई।अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सामान्य क्रिटिकल बुथ पर पुलिस प्रतिनियुक्ति को लेकर चर्चा की गई । मधुपुर विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की पुलिस तैयारी कर रही है। मौके पर एसडीपीओ विनोद रवानी,अंचल पुलिस निरीक्षक रामदयाल मुंडा समेत पाथरोल थाना प्रभारी मनीष कुमार, मारगोमुण्ड़ा थाना प्रभारी खद्दी कुजुर,व करौं थाना प्रभारी साहवीर उरांव मौजुद थे!
No comments