सरस्वती पूजा के अवसर पर मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय में क्विज नृत्य प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
सरस्वती पूजा के अवसर पर मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय में क्विज नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर ग्रुप में पहला स्थान रूपेश कुमार पांडेय,दूसरा स्थान दशरथ कुमार ,व तीसरे स्थान तन्नूश्री वहीं जूनियर ग्रुप में पहला स्थान सुधांशु कुमार सोनू,दूसरा स्थान किशु प्रसाद व तीसरे स्थान मनीष पांडेय नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान राजेश्री कुमारी दूसरे स्थान चंदा कुमारी व तीसरे स्थान ओम पोद्दार को चयनित किया गया व पुरस्कार दिया गया मुख्य अतिथि दिनेश राणा ,मुकेश गुप्ता ,राजीव पांडेय,अरुण साह, प्रियंका राणा, मौके पर उपस्थित छोटू कुमार, आशीष, रामाशीष ,राजेश,वीरेन्द्र, प्रदीप,राजा,अविनाश,सुजीत,पवन, अमित, शेखर गुप्ता ,प्रीतम ,कृति,चंदा, वीरेंद्र वर्मा,विकास,प्रशांत विवेक आदि मौजूद थे।
No comments