सहियाओं का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ।
कुंडहित (जामताड़ा):कुंडहीत प्रखंड के रेफरल अस्पताल में साहिया का पांच दिवसीय एचबीवाईसी माड्यूल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं बृहस्पतिवार को प्रशिक्षण का पहला दिन था।जिसमें कुंडहित सीएचसी के दो बेच और नाला सीएचसी के दो बेच , कुल 4 बेच का प्रशिक्षण चल रहा है ।जिसमें एक बेच में 25-25 साहिया उपस्थित है।कुल 100 साहिया प्रशिक्षण ले रही है। मौके पर कुंडहीत सीएससी से प्रशिक्षणकर्ता के रूप बीटीटी अवध बिहारी राम ,सुबोध मंडल, तनुश्री लायक ,बबली सिंह तथा नाला सीएचसी से प्रशिक्षणकर्ता के रूप में एसटीटी लक्ष्मी मंडल, बीटीटी प्रदीप कुमार कर, अंजु माजी, प्रदीप कुमार उपस्थित थे ।प्रशिक्षण के दौरान एचबीवाईसी का उद्देश्य ,भ्रमण की तैयारी , एचबीवाईसी क्या है, और एचबीआईसी क्यों जरूरी है आदि विषय पर साहियाओ को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर साहिया उपस्थित थी।
No comments