समकालीन अभियान में कुल 86 वारन्टी व आरोपी गिरफ्तार
देवघर। पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में समकालीन अभियान चलाकर कुल 86 वारन्टी व केस के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर जिलान्तर्गत स्थायी वारंटी / वारंटियों / काण्ड में फिरार चल रहे अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु समकालीन अभियान चलाया गया जिसके दौरान सभी थाना प्रभारियों द्वारा छापामारी की गयी । छापामारी के क्रम में करौं थाना अन्तर्गत विगत 13 वर्षों से लंबित करौं थाना काण्ड सं 24 /07 के अभियुक्त मनिय मियाँ , कुटुल मियाँ , इलियास मियाँ , डिस्को मियाँ , कार्तिक रजवार , सभी निवासी बिरनगडीहा , थाना - करौं एवं वारंटी नुनुलाल राणा निवासी आलमपुर , थाना - करौं को गिरफ्तार किया गया। वहीं देवीपुर थाना अन्तर्गत टुण्डी थाना काण्ड सं 62 /10 में विगत दस वर्षों से फिरार चल रहे अभियुक्त सुमन कुमार झा ,निवासी तिजोरी , थाना - देवीपुर एवं वारंटी यमुना मंडल, सुधीर मंडल निवासी कपसारा , दीनबंधु चौधरी निवासी बरासौली , स्थायी वारंटी सत्यदेव चौधरी को भी देवीपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया । साथ ही मोहनपुर थाना की पुलिस ने थाना अन्तर्गत विगत पाँच वर्षों से लंबित मोहनपुर थाना काण्ड सं 402 / 15 के अभियुक्त मालती देवी , ठाकुर सिंह , दोनों निवासी अचलपुर , थाना - इस्लाम नगर , जिला - बदायु यूपी वर्तमान निवासी शिवनगर , थाना - मोहनपुर एवं काण्ड सं 49 / 20 के अभियुक्त पवन कुमार यादव , गुलाबी यादव , सुमित्रा देवी , नागेश्वर महतो , सभी निवासी अलकुई , को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। है । वहीं नगर थाना की पुलिस ने दो लाल वारंटी सुदर्शन सिंह व उमेश वर्णवाल के साथ नगर थाना काण्ड सं 508 / 20 के दो अभियुक्त सुरज कुमार गिरि , व राज कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। वहीं कुण्डा थाना अन्तर्गत काण्ड संख्या 18 /21 के वारंटी त्रिभूवन पंडित ,बहादुर पंडित , नरेश पंडित तीनो निवासी घसको चाँदडीह , एवं काण्ड सं0-137 / 20 के अभियुक्त डब्लू यादव निवासी तेतरिया , थाना - कुण्डा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । इसके साथ सारठ थाना अन्तर्गत स्थायी वारंटी याकुब हुसैन , निवासी कछुआबांक , हसमुल बीबी , निवासी बनजेरा , जरकाटी , शमशेर मियाँ , निवासी कपसा , वसीर मियाँ , शकीना बीबी , निवासी बनजेठा जरकारी , को गिरफ्तार किया गया। पालाजोरी थाना अन्तर्गत काण्ड सं 49/20 के अप्राथमिकी फुरकान अंसारी , निवासी बुढ़वाडंगाल , थाना - पालाजोरी , काण्ड सं 57/20 के प्राथमिकी अभियुक्त सिकन्दर अंसारी ,निवासी छालापाथर , थाना - पालाजोरी , काण्ड सं 69 / 20 के अभियुक्त घुटी मियाँ उर्फ हुसैन मियाँ , जैनुब बीबी , निजामुद्दीन मियाँ , बसारूद्दीन मियाँ , सभी ग्राम - वरमसोली , थाना - पालाजोरी निवासी को गिरफ्तार किया गया है । इसके साथ खागा थाना अन्तर्गत वारंटी धीरज महतो , निवासी कुसौडा को गिरफ्तार किया गया ।
इस प्रकार इस समकालीन अभियान के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी देवघर विकास चन्द्र श्रीवास्तव के अनुमंडल क्षेत्र में कुल 38 वारंटियों व केस के अभियुक्त, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ अमोद नारायण सिंह से कुल 15 वांरटियों , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुपुर वशिष्ट नारार अनुमंडल से कुल 33 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है । और जिसके खिलाफ गैर जमानती वारंट था उसे जेल भेज दिया तथा शेष अन्य को थाना से ही बेल देकर छोड़ा गया।
No comments