मधुपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 और 20 में 15 लाख 29 हजार की लागत से निर्माण होने वाली सड़क,कलभर्ट और नाला का नगर पार्षद उपाध्यक्ष ने किया शिलान्यास
मधुपुर 22 फरवरी; मधुपुर नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 20 और 6 में दो अलग-अलग जगहों पर पर 15 लाख 29 हजार की लागत से निर्माण होने वाले सड़क ,कलभर्ट और नाला का शिलान्यास मधुपुर नगर पार्षद उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन के हाथों किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष जियाउल हक ने बताया के वार्ड नंबर 20 में 9 लाख 99 हजार की लागत से सड़क और नाली का निर्माण किया जाएगा वही वार्ड नंबर 6 मैं 5 ,30000 की लागत से कलभट्ट और नाला निर्माण किया जाएगा। जिसका सोमवार को बुनियाद रखी गई है शहर का कोई भी ऐसा वार्ड नहीं होगा जहां पानी की निकासी के लिए नाली निर्माण और बेहतर सड़क निर्माण किया जा रहा है एक सुंदर शहर बनाने को लेकर लगातार मधुपुर नगर परिषद कार्य कर रही है ताकि हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर हो। मौके पर वार्ड नंबर 20 के वार्ड पार्षद सदस्य सनोवर यासमीन और वार्ड नंबर 6 के वार्ड पार्षद सदस्य नेकी खातून संवेदक विकास सिंह मोहम्मद साजिद मोहम्मद शाहिद के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे!
No comments