कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 55लोगों को कोबी शील्ड का टीकाकरण किया गया।
कुंडहीत( जामताड़ा ):कुंडहीत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी कर्मी एवं अनुबंध कर्मी को कोबी शिल्ड का टीकाकरण किया गया। इस दौरान कुल 55 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया। जिसमें कोबी शिल्ड का पहला डोज 16 व्यक्ति को तथा कोबी शिल्ड दूसरा डोज 28 दिन के उपरांत 39 व्यक्ति को टीकाकरण किया गया ।साथ ही साथ कुंडहित स्वास्थ्य केंद्र में लगातार प्रखंड क्षेत्र के सरकारी कर्मी और अनुबंध कर्मी कोबी शील्ड का वैक्सीनेटर टीकाकरण किया जा रहा है । पर मौके पर एमओआईसी दीपशिखा रामानी ने कही जो भी छूटे हुए हैं वह जल्द से जल्द कोबी शील्ड का टीका लगवाने का अपील की ।मौके पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
No comments