अज्ञात ट्रेन के चपेट से 42 वर्षीय व्यक्ति कैलाश राउत की छद विच्छेद लाश मधुपुर राजकीय रेल पुलिस को बरामद हुई
मधुपुर 18 फरवरी पूर्व रेलवे के विद्यासागर मधुपुर के बीच पाॅल संख्या 270/23 - 25 के पास जामताड़ा रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेल पुलिस मधुपुर को छद विच्छेद लाश मिली इसकी सूचना मधुपुर स्टेशन प्रबंधक और जामताड़ा को दी गई। उसके बाद मधुपुर राजकीय रेल पुलिस के एएसआई शंभू कुमार जामताड़ा रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई पीके राय घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कबजे में लिया। वही मृतक की पहचान कैलाश राउत उम्र 42, देवघर जिले के रोहिणी के रहने वाला निवासी है वही शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु देवघर भेज दिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही!
No comments