हावड़ा मोकामा सवारी गाड़ी11माह बाद आज से एक्सप्रेस बन कर हावड़ा से मोकामा के लिए चलेगी!
मधुपुर लगभग 11 माह बाद हावड़ा मोकामा फास्ट पैसेंजर सोमवार को मधुपुर एक्सप्रेस बंद कर सुबह 5:18 पर मधुपुर स्टेशन पहुंचेगी यह ट्रेन हावड़ा मोकामा फास्ट पैसेंजर 53049अप- 53050 डाउन हावड़ा मोकामा सवारी गाड़ी पहले पैसेंजर बनके चल रही थी कोविड-19 के कारण इस गाड़ी को बंद कर दिया गया था पुनःयह गाडी़ अब रविवार को हावडा़ से एक्सप्रेस बनकर हावड़ा से मोकामा के लिए चलेगी इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सवारी गाड़ी की बजाय एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा। यह ट्रेन अब ट्रेन संख्या 0329अप और 03030 डाउन हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस हावड़ा से 23:00 बज के 20 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 1050 बजे मोकामा पहुंचेगी यहां से यह 03030 बनकर मोकामा से 12:45 हावड़ा के लिए रवाना होगी दूसरे दिन 3:00 बजे सुबह हावड़ा पहुंचेगी इस ट्रेन से बड़ी संख्या में साधारण श्रेणी में चलने वाले यात्री मधुपुर गिरिडीह जसीडीह समेत आसपास के क्षेत्रों से हावड़ा तक जाते हैं ऐसे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पडे़ गा। वहीं मोकामा हावड़ा सवारी गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सवारी गाड़ी की बजाय एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा रेलवे के सूत्रों के मुताबिक सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि इस ट्रेन में यात्रा करने वाले साधारण बोगी में काउंटर से टिकट ले कर बैठ सकते हैं। यह एकमात्र ट्रेन है जिसे यात्रियों के लिए हर्ष की बात है। इस गाडी़ में स्लीपर में रिजर्वेशन की जाएगी साधारण में एक्सप्रेस टिकट काटकर यात्री सफर कर सकते हैं यह सुविधा हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस में दी गई है।
No comments