बागडेहरी पुलिस ने अवैध रूप से कोयला लदा 10 मोटरसाइकिल को किया जप्त, तीन व्यक्ति को भी किया गिरफ्तार।
कुंडहित (जामताड़ा):मंगलवार को बागडेहरी पुलिस ने अवैध रूप से कोयला लदा 10 मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है|इस संबंध में थाना प्रभारी बिरजू कुमार साव ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई तो करीब सुबह 2:30 बजे विक्रमपुर की ओर से आ रहे बंद बोरे में कोयला लदा लगभग 3 क्विंटल 10 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया|जिसमें से मौके पर तीन व्यक्ति सगुनीबासा ग्राम के बरजहान खान तथा महीम खान और काठीजोड़िया ग्राम के शेखर मांझी, को भी गिरफ्तार कर लिया गया है| बाकी 7 लोग पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़ कर भाग गए| कहा की सूचना मिली थी कि अवैध कोयला को पश्चिम बंगाल के राजनगर में खपाया जाता है|कहा कि उक्त के विरुद्ध थाना में कांड संख्या 6/21 प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है|
No comments