जामताड़ा रेलवे सुरक्षा बल ने मिहिजाम के कई गावों के ग्रामीणों के बीच चलाया जागरूकता अभियान!
मधुपुर /जामताड़ा 07 जनवरी वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आसनसोल चन्द्र मोहन मिश्रा के दिशानिर्देश पर गुरुवार को RPF जामताड़ा ने मिहिजाम थाना अंतरगत ग्राम गोराइ नाला,अमोइ,पियारसोला बोदमा ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे चलती ट्रैन में अनावश्यक रूप से जंजीर खींच कर ट्रैन ना रोकने, चलती ट्रैन पर पत्थर ना मारने व फेकने की अपील किया गया, वही पकड़े जाने पर सख्त कानूनी करवाई की जाएगी,वैसे लोगो के बिरुद्ध गुप्त सुचना देने कि अपील किया, यात्रा के दौरान कोई समस्या हो तो 182 सिक्योरिटी हेल्पलाइन पर सुचना देकर मदद लेने हेतु जागरूक किया गया,साथ ही महिला बोगी में पुरुष यात्रा ना करे, बंद रेलवे फाटक को पार ना करे,तथा जहाँ -तहा रेलवे ट्रैक पार ना करे ताकि कोइ अप्रिय घटना ना घटे।मोके पर निरीक्षक प्रभारी मो. समीम खान, उप निरीक्षक मदन पासवान, कैप्टन टुडू ए एस आई नरेंद्र कुमार, तथा अन्य जवान मौजूद थै!
No comments