आसनसोल डीआरएम मधुपुर स्टेशन का निरीक्षण किया!
मघुपुर 4 जनवरी आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम सुमित सरकार सोमवार को विशेष सैलून से दुमका जाने के क्रम मे मघुपुर पहुचेँ उन्होंने स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया तथा अन्य जगहो में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य को देखा । धीमी गति से चल रहे कार्य मे तेजी लाने को कहा।इसके अलावा डीआरएम श्री सरकार ने स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा , पेयजल , सुरक्षा, बिजली , साफ-सफाई आदि का जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों से लिया । मौके पर डीआरएम श्री सरकार ने कहा की यह रूटीन निरीक्षण है । स्टेशन परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य से संतुष्ट दिखे। उन्होंने अधिकारियों को सौंदर्यीकरण का कार्य हर हाल में फरवरी तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया।इसके अलावे उन्होंने यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की बात कही। इसके लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया । साफ-सफाई , बिजली , पेयजल ,यात्री सुरक्षा आदि को दुरूस्त करने को कहा।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तहत जारी सरकारी दिशा निर्देशों का हर हाल में पालन किया जाना चाहिए ।सोशल डिस्टेंस व यात्रियों को मास्क उपयोग करने की बात कही मौके पर सीनियर डीएन 2 नीरज कुमार वर्मा डीसीएम चितरंजन झा सहायक अभियंता मधुपुर गोपाल पाठक, मोहम्मद आजम, अनिल राय, स्टेशन प्रबंधक मणी शंकर सीआईटीबी अशोक कुमार बारी, रवि शेखर आरपीएफ निरीक्षक एके सरकार ए एस आई विनोद कुमार समेत रेल अधिकारी और जवान मौजूद थे श्री सरकार पुनः सैलून से देवघर दुमका निरिक्षण के लिए रवाना हो गए!
No comments