पांच दिवसीय साबुन निर्माण हेतु प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ।
कुंडहित (जामताड़ा): बुधवार को कुंडहित प्रखंड के जेएसएलपीएस के प्रखण्ड प्रबंध इकाई कार्यालय के सभागार में सखी मंडल दीदियों का पांच दिवसीय साबुन निर्माण का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया ।मौके पर प्रशिक्षण कर्ता विनय कुमार ने कहा कि साबुन निर्माण प्रशिक्षण पांच दिवसीय प्रारंभ किया गया है ।जो आज पहला दिन है। जिससे सखी मंडल दीदियों को साबुन निर्माण का विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साबुन निर्माण से सखी मंडल दीदियां आत्मनिर्भर बन सकती हैं ।यह आजीविका का बहुत बड़ा साधन है ।मौके पर डीएम -स्किल निखिल मंडल ने कहा कि जेएसपीएल के तहत सखी मंडल दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आजीविका से जुड़वा रहे हैं। जिससे खुद से घर बैठे सखी मंडल दीदियां आर्थिक उपार्जन कर सकती है । मौके पर जेअरपी अब्दुल रज्जाक के अलावे प्रशिक्षण लेते हुए सखी मंडल दीदियां।
No comments