तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड कार्यालय में जिला द्वारा दिया जा रहा था, चार दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का हुआ समाप्त।
कुंडहित (जामताड़ा ): शुक्रवार को तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड कार्यालय कुंडहित में जिला द्वारा प्रखंड अधिकारी एवं कलस्टर कोऑर्डिनेटर को जीवन कौशल का चार दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया । तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड कार्यालय में कलस्टर कोऑर्डिनेटर उपस्थित होकर विस्तार पूर्वक जीवन कौशल का प्रशिक्षण लिया ।प्रशिक्षण दौरान , मेरी वित्तीय योजना , मेरी बचत, मैं उधार लेती हूं, वित्तीय सेवाएं स्वरोजगार या व्यवसाय के माध्यम से पैसा कमाना, आदि विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। प्रखंड समन्वयक रवि किरण मिश्रा ने बताया कि प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं कलस्टर कोऑर्डिनेटर को जिला द्वारा जीवन कौशल का चार दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।जो शुक्रवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण समाप्त हुआ। जीवन कौशल के बारे में कलस्टर कोऑर्डिनेटर अपने अपने कलस्टर के युवा उत्प्रेरक को प्रशिक्षण दिलवाएंगे और युवा उत्प्रेक अपने अपने क्लस्टर के क्लब में किशोरियों को प्रशिक्षण देंगे। मौके पर फील्ड कोऑर्डिनेटर तथा कलस्टर कोऑर्डिनेटर मौसमी पान ,आलोक कुमार मंडल ,मलई साधु, नित्यानंद माजी ,अमिता गोराई, सोमनाथ सिंह भवानी दे आदि उपस्थित थे।
No comments