वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आसनसोल के निर्देश पर जामताड़ा प्लेटफार्म पर आरपीएफ ने चलाया यात्री जागरूकता अभियान!
मधुपुर 19 जनवरी वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आसनसोल चन्द्र मोहन मिश्रा के दिशानिर्देश पर मंगलवार को जामताड़ा आर.पी.एफ ने रेलवे स्टेशन जामताडा़ के प्लेटफार्म पर यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया साथ ही 26 जनवरी के मदय नजर यात्रियों को सतर्क रहने और कोइ संदिग्ध ब्यक्ति दिखे तो तुरंत RPF या जीआरपी को सूचना देने हेतु जागरूक किया गया।साथ ही चलती ट्रैन में अनावश्यक रूप से जंजीर खींच कर ट्रैन ना रोके।एवं चलती ट्रैन पर पत्थर ना मारने की अपील किया गया।वही पकड़े जाने पर सख्त कानूनी करवाई की जाएगी। वैसे लोगो के बिरुद्ध गुप्त सुचना देने कि अपील किया गया।यात्रा के दौरान कोई समस्या हो तो 182 toll free number सिक्योरिटी हेल्पलाइन पर सुचना देकर मदद लेने हेतु जागरूक किया गया।साथ ही महिला बोगी में पुरुष यात्रा ना करे, बंद रेलवे फाटक को पार ना करे,तथा जहाँ -तहा रेलवे ट्रैक पार ना करे ताकि कोइ अप्रिय घटना ना घटित हो। मोके पर निरीक्षक प्रभारी मो. समीम खान,उप निरीक्षक मदन पासवान, समेत रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद थै!
No comments