मधुपुर में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत लगा जांच शिविर
देवघर।राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन देवघर के द्वारा संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पथलचपटी मधुपुर के द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ऊर्दू प्रा वि पनाहकोला में किया गया जिसका उद्घाटन अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के प्रभारी डॉ मो शहीद और शहरी स्वास्थ्य प्रबन्धक सुनील मनी त्रिपाठी ने सयुक्त रूप से किया मौके पर चिकित्सा पदाधिकरी डॉ पीयूष नंदन, डॉ मारग्रेट हेंब्रम ने 157मरीजों का इलाज किया गया जिसमें बीपी सुगर,हीमोग्लोबिन,मलेरिया आदि का जांच की गई , जिसमें निम्न स्वास्थ्य कर्मी चांदनी कुमारी ,मरियम मरांडी , नीरज यादव,बिनोद कुमार , राकेश कुमार , लखिंद्र मंडल ,अजय रजवार , फरीदा खातून ,बेबी कुमारी , कर्मी उपस्थिति हुए
No comments