खजूरी पंचायत सचिवालय में जनरेटर एवं जेटपंप की हुई चोरी।
कुंडहित (जामताड़ा ):शुक्रवार की रात को कुंडहीत थाना अंतर्गत खजूरी सचिवालय में जनरेटर और जेटपंप हुई चोरी। बताते चलें कि खजूरी पंचायत मुर्गाबनी राजनगर मुख्य सड़क के सामने स्थित है। पंचायत सचिव उबिलाल हेंब्रम ने कुंडहित थाना में मामला दर्ज कराया । उबिलाल ने लिखित बयान पर बताया कि शुक्रवार की रात चोरों ने खजूरी पंचायत सचिवालय में मुख्य द्वार सहित कुल 3 ताला को काटकर अंदर रखे जरनेटर तथा जेटपंप की चोरी कर ली गई। मामले का खुलासा शनिवार की सुबह को तब हुआ जब सचिवालय में सीएससी चलाने वाले देवाशीष पातर सचिवालय पहुंचे उन्होंने मुझे कॉल कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर तो पहुँचे तो घटना सही पाया गया। पंचायत सचिव उबिलाल हेम्ब्रम ने बताया कि चोरी किए गए जनरेटर की कीमत ₹60000 एवं जेटपंप की कीमत करीब ₹12000 है। दोनों की कुल कीमत ₹72000 है। जिसकी चोरी हो गई। अज्ञात चोरों पर कुंडहित थाना से कांड संख्या 05 / 2021,धारा 461, 379 भा ०द ०वि , लगाया गया । जिसका अनुसंधान एएसआई रविंद्र कुमार करेंगे ।वही घटना की जानकारी मिलने के बाद कुंडहित थाने के पुलिस इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा , थाना प्रभारी नंद किशोर सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी तथा जवान घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। खजरी पंचायत सचिवालय चोरी हो जाने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
No comments