उपायुक्त के प्रयास से मृतक गोल्डन टुड्डू का ग्वालबदिया पहुँचा शव
पश्चिम बंगाल के हुबली में चाल धसने से हुई थी मौत
देवघऱ डी सी यहां से भेजी थी टीम
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री प्रयास से पश्चिम बंगाल के हुबली में देवघर प्रखंड क्षेत्र के मजदूर गोल्डन टुड्डू के शव को शुक्रवार के रात में संथाल बदिया में लाया गया । गांव में बहुत ही मातम का माहौल था। पूरे परिवार का रो- रो कर बुरा हाल था । वही रविवार को झामुमो महानगर अध्यक्ष सुरेश साह, जिला सचिव संजय शर्मा ,प्रवक्ता सरोज सिंह अंग्रेज दास, विपिन यादव के साथ संथाल बदिया पहुंचे और दिवंगत गोल्डन के शव यात्रा में शामिल हुए। देवघर प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव भी पहुंचे। परिवार को सरकारी योजना के तहत जो भी लाभ मिल सकेगा वह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने देने का वादा किया, साथ ही सभी ग्रामीणों ने उपायुक्त देवघर के द्वारा किए गए सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दी।
No comments