झारखण्ड राज्य पारा शिक्षक संगठन क़े बैनर तले जिला कमिटी की बैठक
साहिबगंज संवाददाता:-- शहर के रेलवे जनरल इंस्टिट्यूट में रविवार को झारखण्ड राज्य पारा शिक्षक संगठन क़े बैनर तले जिला कमिटी की बैठक आयोजित कि गई।इसकी अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने की।बैठक में महागठबंधन की सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क़े द्वारा गत विधानसभा चुनाव क़े दौरान (चुनावी घोषणापत्र, और अलग अलग चुनावी सभाओं में पारा शिक्षकों को तीन महीने क़े अंदर स्थाईकरण कर वेतनमान देने के वादे पर चर्चा हुई। ज़िला सचिव विकास चौधरी ने बताया कि महागठबंधन दल क़े सभी विधायक, मंत्री, सांसद ने भी पारा शिक्षकों को भरोसा दिया था कि उनकी सरकार बनने क़े बाद पारा शिक्षकों की मांग पूरी होगी, लेकिन एक साल बाद भी पारा शिक्षकों को निराशा ही हाथ लगी है. एक ओर जहाँ सारे विभाग में कार्यरत अनुबंध कर्मी को स्थाईकरण करने क़े लिये खंडेलवाल कमिटी बनाई गई औऱ जिला /विभाग से प्रस्ताव माँगा जा रहा है, वहीं खंडेलवाल कमिटी ने पारा शिक्षिकों को भी अपनी परिधि से बाहर रखा हैँ. झारखण्ड क़े पारा शिक्षक महागठबंधन दल क़े विधायक, मंत्री, सांसद औऱ खुद मुख्यमंत्री क़े वादा खिलाफी से आक्रोश में हैं। बैठक में सभी प्रखंड से राय -मशवरा आने क़े बाद बहुमत से निर्णय लिया गया कि राज्य कमिटी क़े द्वारा घोषित धरना प्रदर्शन को तत्काल स्थगित रखा जाये, तत्काल सत्ता पक्ष क़े सभी विधायक, मंत्री, सांसद औऱ मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या समाधान करने को निवेदन किया जायेगा, इसके लिये कमिटी बनाई गई। बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम से मिलने क़े लिये मण्डरो,बोरिओ, तालझारी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव क़े साथ जिला सचिव बिकास कुमार चौधरी जायेंगे। वहीं बरहेट विधायक सह मुख्यमंत्री क़े प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से मिलने बरहेट, पतना, राजमहल प्रखंड कमिटी क़े साथ जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साह जायेंगे। उधवा, बरहरवा क़े पारा शिक्षक बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष सदैमान अली क़े अगुवाई में मंत्री आलमगीर आलम से मिलने जायेंगे। अगर दो महीने क़े अंदर समाधान नहीं होता है तो राज्य के 65000 पारा शिक्षक महागठबंधन सरकार क़े खिलाफ उलगुलान करने सड़क पर उतरेंगे। आज की बैठक में राज्य कमिटी (अष्टमंगल )को भंग कर राज्य कमिटी का चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार साह, जिला सचिव बिकास कुमार चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष -सचिव सदैमान अली, मोहसिन अजमल, सेराजुल हक, सकल हेम्ब्रम, विरेन्द्र ठाकुर, धर्मराज मण्डल, शहादत अंसारी , अमित सिंह, मुजीबुर रहमान शमशुल अंसारी , हरेंद्र पंडित समेत सैकड़ों पारा शिक्षक मौजूद थे। बैठक में साहिबगंज जिला क़े समस्त पारा शिक्षक ने मुख्यमंत्री क़े काफिले पर हमले की घोर निंदा की।
No comments