कुंडहित थाना में मनाया गया शहीद दिवस।
कुंडहित (जामताड़ा) रविवार को कुंडहित थाना परिसर में शहीद दिवस के अवसर पर भारत के स्वतंत्रता सेनानी , अहिंसा के परम पुजारी व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 73वीं पुण्यतिथि को मनाने हेतु थाना परिसर में 2 मिनट का मौन धारण का कार्यक्रम रखा गया और राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को याद किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंडहित पुलिस निरीक्षक संजीव कांत मिश्रा ने किया । मौके पर कुंडहित थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह , एएसआई संतोष गोस्वामी ,सत्यम कुमार , जवाहर लाल साहनी , आरके पाल, आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
No comments