देवघर सदर अस्पताल में जल्द ही लोगों को सिटी स्कैन की सुविधा होगी उपलब्ध
देवघर सदर अस्पताल मेंजल्द ही लोगों को सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी|सीटी स्कैन लगाने के लिए देवघर सिविल सर्जन कार्यालय ने हैल्थमेप डाइग्नोस्टिक को चिट्ठी निकाल दी हैयह चिठ्ठी मेसर्स हैल्थमेप डाइग्नोस्टिक प्रा.लि. को दिया गया है,इसी कंपनी के द्वारा फिलहाल डिजिटल एक्स रे ओर अल्ट्रासाउंड की सुविधा देवघर के सदर अस्पताल में दिया जा रहा है और झारखंड के कई सदर अस्पताल में सिटी स्कैन लगाया जा रहा है,एक सिटी स्कैन मशीन की कीमत लगभग डेड़ करोड़ रुपए है, वर्तमान में चल रहे अल्ट्रासाउंड के बगल वाले जगह को सुनिश्चित किया गया है,
इस मामले में हैल्थमेप डायग्नोस्टिक के क्लस्टर हेड भूषण कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में बीपीएल कार्ड वालो सिटी स्कैन मुफ्त में किया जाएगा,जबकि आम मरीजों को काफी कम दर में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी|
सिटी स्कैन मशीन फिलिप्स कंपनी का लगाया जाएगा जो कि काफी अत्याधुनिक हैं, इस मशीन में अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर ओर हाई इमेजिंग क़्वालिटी टयूब ओर जनरेटर होंगे, उन्होंने बताया कि मशीन को लगाने में लगभग दो महीने का समय लगेगा,
भूषण कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के साथ हुए अनुबंध के तहत हैल्थमेप डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा राज्य के कई जिलो में डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, एमआरआई की सुविधा प्रदान की जा रही है। जिसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा है, उन्होंने बताया कि यह सुविधा सप्ताह के सातो दिन ओर 24 घंटा उपलब्ध रहेगा
No comments