भाजपा नेता दिलीप सिंह ने बाटा जरूरत मंदो के बीच कंबल
देवघर -भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह ने वार्ड न०9 में गरीबों एवं असहाय के बीच कंबल का वितरण किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र मे भाजपा सरकार वंचितों, शोषितों व गरीबों की सरकार है।यह हर वर्ग की चिंता करती है सर्व समाज का विकास कैसे और बेहतर ढ़ग से हो सके लगातार प्रयासरत है। ठंड के मौसम में गरीबों की सेवा करना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है ।
इस दौरान कुल 250 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।वहीं जल्द ही नगर के अन्य वार्ड में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जायेगा।
वहीं श्री सिंह ने कहा की जिन जरूरत मंदो को कंबल नही मिल सका है वह निराश न हो उन्हे भी कंबल मिलेगा ।हम व्यापक पैमाने पर देवघर में कंबल वितरण कर गरीबों को ठंड से बचाने का कार्य कर रहे है ।
कंबल वितरण के दौरान मौके पर भाजपा नेता अमृत मिश्र ,माधव शर्मा पुष्पेश झा, सुदर्शन कुमार,आकाश सिंह,आनंद सिंह,मो0 मिराज बैजुशेख ,दिग्विजय सिंह,बिटु यादव,सुदामा ठाकुर,उदय प्रकाश आदि उपस्थित थे ।
No comments