राष्ट्रीय नारायणी सेना के द्वारा किया गया रक्तदान
देवघर।आज सोमवार को राष्ट्रीय सेना के सदस्य चिरंजित चक्रवर्ती के द्वारा रक्त दान किया गया मधुपुर बदिया गाव का रहने वाला अलामात अंसारी जो 6 साल का बच्चा है ।वह सदर अस्पताल में भर्ती है जिन्हें एबी पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ी, बहुत कोशिश करने के बाद भी रक्त नही मिला।जब इसकी सूचना राष्ट्रीय नारायणी सेना के अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती को मिला और पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर ए बी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध कराए गए।वहीँ मौके पर वीरांगना वाहिनी अध्यक्ष निशा सिंह ने कही कि रक्तदान से किसी की जीवनदान मिलती है तो रक्तदान करना चाहिए। राष्ट्रीय नारायणी सेना हमेशा रक्तदान करने को तत्पर हैं और आगे हमेशा रहेगी। मौके पर वीरांगना वाहिनी अध्यक्षा निशा सिंह, चिरंजीत चक्रवर्ती, दीपू राज, समीर कर्महै, उपस्थित थे।
No comments