पथरोल थानांतर्गत बहादुरपुर बारां गांव के पास सड़क दुर्घटना में 3 महिला समेत दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया!
मधुपुर 20 जनवरी अनुमंडल के पथरोल थाना अंतर्गत बहादुरपुर बारां गांव के पास सड़क दुर्घटना में 3 महिला समेत दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिला जामताड़ा के रहने वाले सभी लोग ऑटो में देवघर से पूजा करके वापस अपने घर जामताड़ा जाने के क्रम में पथरोल थाना अंतर्गत बहादुरपुर के बारां गांव के पास अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया जिसमें बैठे 5 लोगों में आरती देवी,(50) वर्ष अन्ना देवी, (35) वर्ष अश्रबी देवी,( 27) वर्ष छोटन बावरी (25) वर्ष विकास कुमार 3 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया यह सभी लोग जिला जामताड़ा के रहने वाले हैं। वही मौके पर पथरोल थाना के ए एस आई शब्बीर खान अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और ऑटो को ठीक करके उसी आॅटो और 108 एंबुलेंस से सभी गंभीर रूप से घायलों को मधुपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु देवघर भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है!
No comments