34 वाँ मोहल्ला क्लास नयाचितकाठ पंचायत में आयोजित
मंगलवार को 'मोहल्ला क्लास आपके द्वार के तहत' 34 वाँ मोहल्ला क्लास नयाचितकाठ पंचायत के अन्तर्गत हरलाजोरी गाँव में बिहारी लाल सर्राफ +2 विद्यालय रिखिया के जीवविज्ञान/रसायनशास्त्र के शिक्षक धीरेन्द्र कुमार भारती के द्वारा सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क और सेनटाइजर का प्रयोग करते हुए आयोजित किया गया । शिक्षक धीरेन्द्र कुमार भारती ने बताया कि यह मोहल्ला कक्षा विद्यालय अवधि के बाद अर्थात विद्यालय के छुट्टी के बाद आयोजन किया गया । झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी मॉडल प्रश्न की जानकारी दी गयी ।दशम कक्षा के मोहल्ला कक्षा से वंचित बच्चे को रसायनशास्त्र विषय में रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण चैप्टर को समझाकर लिखाया गया । साथ ही प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्री मती सुलेखा विश्वास के निर्देशानुसार जो बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे है उन बच्चों को मैट्रिक का फॉर्म भरने के लिए कहा गया , अधिकांश बच्चे को फॉर्म भरने की सही जानकारी नहीं थी और क्या -क्या डॉक्युमेंट लगेगा? बच्चे को जानकारी नहीं थी । सभी बच्चे को अभिभावक से सहमति लेकर विद्यालय में आकर फॉर्म भरने के लिए कहा गया ।
No comments