अनुमंडल अस्पताल मधुपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु उपाधीक्षक के निगरानी में ड्राई रन किया गया!
मधुपुर बुधवार अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु उपाधीक्षक डॉ मोहम्मद शाहिद के निगरानी में ड्राई रन किया गया जिसमें डॉ रंजन सिंह, डॉ इकबाल खान सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। ड्राई रन मैं वैक्सीनेशन मैं होने वाले संपूर्ण कार्य व्यवस्था का मॉक ड्रिल किया गया जिसमें सर्वप्रथम एंट्री प्वाइंट बनाया गया जहां पर कर्मी वैक्सीन हेतु आने वाले सभी को डिस्टेंस बनवाते हुए कतर वध किया गया इसके बाद पंजीकरण किया जा रहा था साथ ही काउंसलिंग किया जा रहा था एवं वेटिंग स्पेस मैं बिठाया जा रहा था फिर वहां से बुलाकर सत्यापन कक्ष में डाक्यूमेंट्स का सत्यापन ऑनलाइन किया जा रहा था इसके बाद टीकाकरण कक्ष में ले जाकर टीका देने का मॉक ड्रिल किया जा रहा था फिर वहां से अवलोकन कक्ष में टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभाव की जांच हेतु आधे घंटे तक प्रतीक्षा कराया जा रहा था इसके बाद किसी प्रकार की प्रतिकूल प्रभाव नहीं पाए जाने पर उन्हें घर भेजा जा रहा था इसमें प्रतिकूल प्रभाव पड़ने पर उसके इलाज हेतु स्पेशल किट तैयार रखा गया था संपूर्ण मॉक ड्रिल कार्यक्रम के दौरान उपाधीक्षक डॉ मोहम्मद शाहिद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधित्व के रूप में पशु चिकित्सक डॉक्टर रंजन सिंह उपस्थित थे तथा कार्यक्रम का निरीक्षण कर रहे थे कार्यक्रम में सपना राहत, प्रशांत सौरव, दामोदर वर्मा, अजय कुमार दास, प्रतिभा कुमारी, ममता कुमारी, मंजू कुमारी, आभा कुमारी, कल्याणी कुमारी, गौतम कुमार, संदीप कुमार, राजकुमार, रंजीत कुमार दास, अशोक गुप्ता, लूसी कुमारी, मरियम मरांडी, कैटरीना मरांडी आदि उपस्थित थे!
No comments