प्रदेश की 1765 महिलाएं बेटियां दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई हैं,ज्योति शर्मा
साहिबगंज संवाददाता:-प्रदेश भाजपा के निर्देश पर झारखंड में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार महिलाओं पर अत्याचार बलात्कार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा ज्योति शर्मा के नेत्तृत्व मे राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी साहिबगंज को एक ज्ञापन सौंपा।वही महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष ज्योति शर्मा ने कहा कि राज्य में महिलाओं , बहन , बेटियों के साथ दुष्कर्म एवं हत्या की घटनाओं में पिछले 1 वर्ष में बेहताशा वृद्धि हुई है । राज्य सरकार के अधिकारिक वेबसाईट पर डाले गए आकड़े ये बताते हैं कि बीते नवम्बर माह तक प्रदेश की 1765 महिलाएं , बेटियां . दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई है । औसत देखा जाए तो प्रतिदिन 5 बहने हत्या और दुष्कर्म की शिकार हो रही है जो अत्यंत भयावह हैं । दुर्भाग्यजनक स्थिति यह है कि इसमें अधिकांश बेटिया आदिवासी और दलित समाज से हैं । तीन दिन पूर्व ओरमाझी रांची में सिरकटी युवती की मिली नग्न लाश ने राज्य की गिरती कानून व्यवस्था की पोल खोल दी हैं । इस दुर्दात घटना ने राज्य के आम आदमी को सड़क पर उतरने को विवश कर दिया है राज्य सरकार घटना के उद्भेदन में अपनी ताकत न लगाकर आम आदमी पर पुलिसिया जुल्म करा रही । जो सरकार की निरंकुशता को दर्शाता हैं । आज राज्य की आम जनता बहन , बेटियों की सुरक्षा के लिये चिंतित हैं । भाजपा एक सशक्त विपक्ष की भूमिका में आम आदमी की आवाज बनने के लिये संकल्पित है । पार्टी एक दिवसीय धरना के माध्यम से आपका ध्यान आकृष्ट कराते हुए निवेदन करती है कि राज्य में महिला दुष्कर्म की अनियंत्रित और भयावह घटनाओं को रोकने हेतु भवदीय द्वारा सरकार को कड़े एवं सख्त निर्देश देने की कृपा करें ।
No comments