कुंडहित पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
कुंडहित( जामताड़ा): शनिवार को कुंडहित थाना क्षेत्र के आसनसोल- दुमका मुख्य मार्ग बरमसिया शीला नदी के समीप एएसआई कमलेश यादव के नेतृत्व में एंटी क्राइम के तहत दोपहिया चार पहिया वाहनों का सघन जांच किया गया। इस दौरान एएसआई कमलेश यादव ने बताया की कुल 40 वाहनों का जांच किया गया जिसमें 9 चार पहिया वाहन एवं 31दो पहिया वाहन का डिक्की मास्क एवं मोटरसाइकिल का हेलमेट जांच किया गया. जांच के उपरांत सभी वाहनों को छोड़ा गया. बताते चलें कि इन दिनों कुंडहित प्रखंड के थाना क्षेत्र में लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. मौकेपर एएसआई के अलावे पुलिस बल मौजूद थे.
No comments