मनरेगा और आवास के लिए किया समीक्षा बैठक
कुंडहित (जामताड़ा):शुक्रवार को प्रखंड सभागार में वीडियो गिरिवर मिंज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान सभी मनरेगा कर्मियों को रिजेक्ट ट्रांजैक्शन शेष करने को कहा गया। मनरेगा कार्य में महिला मजदूरी एवं पीढ़ी जेनेरेशन बढ़ाने के लिए कहा गया ।साथ ही साथ सिटीजन इंफॉर्मेशन बोर्ड हर गांव में लगाने का निर्देश दिया तथा 7 पंजी ठीक करने के लिए कहा गया। प्रधानमंत्री आवास जो अपूर्ण है उसे पूर्ण करने का, वित्तीय वर्ष 20- 21 का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन तथा डिले हाउस पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिया।मौके पर बीपीओ निखिल कुमार ,बीपीआरओ सह मनरेगा लिपिक चंचल दास , आवास समान्यक आशुतोष हांसदा पंचायत सचिव , रोजगार सेवक स्वयं सेवक आदि कर्मी मौजूद थे।
No comments