शिक्षक विनोद दास का अचानक मौत पर झामुमो नेता पहुंचे मृतक के आवास जताया दुख कहां इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवार के साथ हूं
मधुपुर 19 दिसंबर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के करों प्रखंड पथरोल दास टोला मे शिक्षक विनोद दास का आकस्मिक निधन पर उनके आवास पहुंच कर आज उनके परिवार से मिले झामुमो मधुपुर विधानसभा प्रभारी हाफिज उल हसन मृतक परिवार से घटना की पूरी जानकारी लिया और ईश्वर से प्रार्थना के उनकी आत्मा को शांति मिले एवं और पूरे परिवार को सहन की छमता छमता दे उन्होंने शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस बेला में सहनशक्ति प्रदान करे। उन्होंने कहा के इस दुख की घड़ी में मैं पूरे परिवार के साथ हूं और हर वक्त खड़ा रहूंगा उन्होंने कहा के मास्टर साहब एक अच्छे नेक ईमानदार शिक्षक रहे जिन्होंने अपने शिक्षा की हुनर से कई दिलों में शिक्षा की चिराग रोशन किया और अच्छे राह पर चलने का दर्स दिए आज वह हम लोगों के बीच नहीं है मगर उनके अच्छे करतब और इंसानियत की सबक कभी भुलाया नहीं जा सकता भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मृतक के आत्मा को शांति दें और पूरे परिवार को सहन की छमता अता करें !मौके पर टीतू यादव संजय सिंह मस्तक खान समीर आलम और मृतक के परिवार उपस्थित रहे!
No comments