कुंडहित थाना क्षेत्र के दुकानों पर मादक द्रव्य एवं गुटखा की गई छापेमारी
कुंडहित (जामताड़ा):शनिवार को दंडाधिकारी जनक यादव के नेतृत्व में कुंडहित थाना क्षेत्र के खजूरी ,अंबा एवं कुंडहित स्थित पान दुकान ,राशन दुकान ,एवं स्टेशनरी दुकान का छापामारी कर गुटखा सिगरेट मादक द्रव्य जांच किया गया ।जांच के दौरान दंडाधिकारी ने कहा की तीनों गांव के दुकान में कोई दुकान में गुटखा सिगरेट मादक द्रव्य पाया नहीं गया ।साथ-साथ हिदायत दिया गया कि दुकान में किसी भी कीमत पर नशीले पदार्थ नहीं रखेंगे, अगर पाया गया तो जुर्माना के साथ जेल भेजा जाएगा। मौके पर एएसआई आरके पाल के अलावे पुलिस बल मौजूद थे।
No comments