सखी मंडल दीदियों की हुई बिशेष बैठक
कुंडहित( जामताड़ा ):कुंडहित प्रखंड के रामपुर गांव में सखी मंडल दीदियों का विशेष बैठक की गई ।बैठक पहले प्रथना कर सखी मंडल दीदियां ने अपना अपना परिचय देकर बैठक की शुरुआत की ।मुख्य रूप से उपस्थित होकर बीएपी धनेश्वर रविदास ने सखी मंडल दीदियों को बताया कि ग्राम संगठन और समूह की नियमित रूप से बैठक की जाए। सुमह के माध्यम से आजीविका अपार्जन करने का तरीका बताया। साथ ही साथ डीजी पे तथा रसेटी के बारे में भी बताया ।बीएपी ने रामपुर गांव में सक्रिय महिला की चयन करने का सखीमंडल दीदीयों को निर्देश दिया ।मौके पर आईपीआरपी सुनीता हेम्ब्रम बीपीओ सूर्य देव कुमार के अलावे काफी संख्या में सखी मंडल दीदियां उपस्थिति थी।
No comments