कुंडहित संकुल संग़ठन की हुई बैठक , आजीविका संबंधित की गई चर्चा।
कुंडहित (जामताड़ा):सोमवार को कुंडहित ब्लॉक प्रबंध इकाई के परिसर में कुंडहित संकुल संगठन का ई सी टू बैठक किया गया ।बैठक के दौरान मुख्य रूप से बीपीएम विशेश्वर माजि ,बीएपी धनेश्वर रविदास, बीपीओ शष्टि राज लाल उपस्थित थे ।बैठक के दौरान बी ए पी धनेश्वर रविदास ने संकुल संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया, और बताया कि जिस ग्राम संगठन या सखी मंडल में सी आई एफ राशि मिला है उसको संकुल संगठन में वापस करवाना है। संकुल संगठन में जितना लेन- देन होगा उतना ही आगे बढ़ेगा। बीपीएम बिशेश्वर माजि ने बैठक के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि आजीविका से कैसे जुड़े सखी मंडल दीदियां इस पर विस्तृत जानकारी दी । साथ ही साथ डी डी यू -जी के वाई एवं आरसेटी के बारे में भी चर्चा किया ।बीपीओ शष्टि राज लाल ने बताया कि सभी सखी मंडल दीदियों को आजीविका से जुड़वाना है ।इसके लिए हम लोग सखिमण्डल दीदियों को ऋण भी मुहैया करवाएंगे ।अभी तक बहुत सारे सखिमण्डल है जो आजीविका से जुड़े नहीं है और उसको जुड़वाना है।खेती से लेकर वस्तु निर्माण तक सभी सखी मंडल दिया उत्पाद करेंगे ,और उसके द्वारा उत्पाद सामान को विक्रय के लिए बाजार भी दिया जाएगा। मौके पर आईपीआरपी सुनीता मुर्मू, एमबीके खुशबू कुमारी ,जेआरपी अब्दुल रज्जाक सक्रिय दीदी एवं संकुल संगठन के सदस्यगण मौजूद थे।
No comments