चाय दूकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से हजारो का समान जलकर खाक
गोड्डा : गोड्डा नगर थाना के ब्लॉक रोड के बगल स्थित दुकान में बुधवार की रात्रि में अज्ञात कारणों से लगी आग में 70 हजार का सामान जल का नष्ट हो गया। आग को बुझाने के लिए सही समय पे किसी को जानकारी भी नही मिला। घटना रात्री में होने के कारण फायर विभाग को भी नही मिल पाया और न ही प्रशासन को आग पर नियंत्रण पाए तब तक सारा सामान जल कर नष्ट हो गया।गोड्डा ब्लॉक मोड़ के पास गुमटी में चाय व नास्ता की दुकान था। जिसको प्रति दिन के भांति दुकान बंद करके बुधवार की शाम को घर सोने चलें गये । रात्रि के ढाई बजे रात में दुकान से धुंआ निकलता दिखायी दिया तो किसी ने इसकी सूचना मंजू मोसमात को दिया। जैसे ही दुकान पर पहुचे तो आग इतना भयानक रूप धारण कर चुका था कि स्थिति को देखते ही अपना आपा खो दिया। दुकान में लगभग 70 हजार रुपये का सामान जल कर नष्ट हो चुका था।अगल बगल पानी का कोई व्यवथा भी नही है ओर न ही उस रात में कोई दिखा आग बुझाने के प्रयास भी किया पर असफल रहा जिसके चलते सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। वही नगर अध्यक्ष ने कहा कि आवारा मनचलो ने ऐसा किया होगा अध्यक्ष ने अश्वशन दिलाया कि जहाँ तक होगा मदद की प्रयास करवाएंगे।
No comments