किसानों का तीन काला कानून वापस लेने के लिए क्या प्रधानमंत्री का पुतला दहन:सी पी आई
कुंडहित (जामताड़ा): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया के नेतृत्व में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले भाजपा सरकार के किसान विरोधी तीन काला कानून वापस लेने के लिए शनिवार को कुंडहित बस स्टैंड से लेकर बरामसिया मोड़ तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध जुलूस निकाला गया।पुनः जुलूस बस स्टैंड में आकर प्रदर्शन के साथ किसान विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया ।मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया ने कहा कि दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा तीन काला कानून किसानों का वापस लेने के लिए एवं दिल्ली बूड़ारी मैदान में आंदोलन कर रहे हैं, किसान के समर्थन में रैली प्रदर्शन के साथ बस स्टैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया ,उन्होंने कहा कि जिला कमेटी के द्वारा लिए गए फैसला के तहत आगामी 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक जिला में किसान विरोधी बिल को लेकर जन जागरण यात्रा निकाला जाएगा एवं 9 दिसंबर शाम को कुंडहित नाला और फतेहपुर तीनों प्रखंड में मशाल जुलूस निकाला जाएगा। वहीं 10 दिसंबर को तीनों प्रखंड नाला फतेहपुर एवं कुंडहित में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित संयुक्त मोर्चा बैनर तले चक्का जाम किया जाएगा। मौके पर गौतम खां, गौउर रवानी , परेश मंडल ,बादल मंडल, मंटू बागति , बिनय रवानी , विमल कांति घोष, कालीपद राय ,नन्द बागति , उत्तम मंडल ,राजू पहाड़िया, परितोष पातर , उज्जवल काजल एवं अनेकों कार्यकर्ता जुलूस में सम्मिलित थे ।
No comments