कुंडहीत मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
कुंडहित (जामताड़ा): शुक्रवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन कुंडहित मंडल में भाजपा के जिला महामंत्री प्रभास हेम्ब्रम , टिंकी सामंत, मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रूप में जिला महामंत्री प्रभास हेम्ब्रम , कुंदन गोस्वामी, अनूप यादव प्रदीप पैतन्डी , टिंकी सामंत, ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान जिला महामंत्री प्रभास हेंब्रम ने कार्यकर्ताओं को पिछले 6 सालों में आंत्योदायी प्रयत्न विषय पर प्रशिक्षण दिया ।अनूप यादव ने झारखंड में भाजपा सरकार की उपलब्धियां अन्य दलों की स्थिति एवं भाजपा की भूमिका विषय पर प्रशिक्षण दिया , जिला मीडिया प्रभारी कुंदन गोस्वामी ने सोशेल मीडिया के उपयोगिता विषय पर विस्तृत जानकारी दिया गया. वही टिंकी सामंत ने आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा पर जानकारी दिया ,प्रदीप पैतन्डी ने हमारी कार्यपद्धती संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर जिला महामंत्री प्रभास हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष अनूप यादव कुंडहित मंडल अध्यक्ष सजल दास , जिला मीडिया प्रभारी कुंदन गोस्वामी ,टिंकी सामंत, परेश ठाकुर ,प्रदीप पैतन्डी, सुखेंन मंडल ,बाबन नायक हरि साधन मंडल, विश्वरूप चौधरी, सिद्धेश्वर रवानी, मृत्युंजय मंडल, गौतम गोराई, विकास भारती, रंजीत रवानी , सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments