नगर परिषद द्वारा रामचंद्र बाजार नवनिर्मित मार्केट कंपलेक्स लॉटरी के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में आवंटन किया गया
मधुपुर 15 दिसंबर नगर परिषद मधुपुर के तत्वाधान में नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को नवनिर्मित रामचंदर बाजार हाट मार्केट कॉन्प्लेक्स के भूतल का आवंटन 16 एवं प्रथम तल का आवंटन 18 स्टॉल का लॉटरी के माध्यम से आवंटन कार्यपालक दंडाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया इस आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा गया इस प्रक्रिया में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुशील कुमार उपाध्यक्ष जियाउल हक नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत एवं प्रकाश मिश्रा वार्ड पार्षद राजेशनंद अल्ताफ हुसैन खुर्शीदा बानो गोविंद यादव विशंभर मिश्रा रेखा देवी प्रदीप कुमार शर्मा नेकी खातून हसन जान कनिया अभियंता दिलीप यादव सम्राट कुमार सिंग उमा कांत द्वेदी सोनू कुमार चौधरी मिथुन रवानी औरंगजेब अंसारी आदि नगर परिषद के कर्मी उपस्थित थे!
No comments