बुढ़ैई थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,वाहन चेंकिग अभियान के दौरान भारी मात्रा में किया विदेशी शराब जप्त
मधुपुर बिहार चुनाव व दुमका उपचुनाव को देखते हुए देवघर पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाने के आदेश पर देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र अंतर्गत चेक नाका के पास वाहन जांच के क्रम में धनबाद की आेर से आ रही एक सिल्वर कलर का बोलेरो वाहन संख्या BR09D-7533 को रोककर तलाशी लिया गया। जिसमें अवैध रूप से बिहार के जमुई जिले ले जा रहे 20 पेटी विदेशी शराब जप्त किया गया। जिसमें कैप्टन बुलु 750ml का 110 बोतल व 375ml का 220 बाेतल अवैध विदेशी शराब को बुढै़ई पुलिस ने बरामद किया। वहीं मधुपुर एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बिहार चुनाव और दुमका उपचुनाव के मद्देनजर देवघर पुलिस कप्तान अश्वनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके दौरान बूढ़ाई थाना प्रभारी जैनुलाब्दीन के नेतृत्व में गश्ती के दौरान अवैध शराब ले जा रहे एक बोलेरो को जप्त किया गया। जिसमें 20 पेटी विदेशी शराब था बोलेरो में कोई भी व्यक्ति नहीं था मौके पर एसआई संजीत कुमार एसआई हीरालाल तौहीद वही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है वही एसडीपीओ ने कहा कि जप्त किए गए विदेशी शराब को सूची बनाकर उत्पाद विभाग देवघर को भेज दिया जाएगा।
No comments