दो वाहन के टक्कर में चार घायल
कुंडहित (जामताड़ा):कुंडहित थाना के अंतगर्त खजूरी से राजनगर जाने वाली मुख्य सड़क में ग्राम मांजगढ़िया गढ़ डांगाल के पास बालू लदा ट्रैक्टर एवं महिंद्र चार चक्का कार के नम्बर डब्ल्यूबी 38X 7869 साथ टक्कर हुआ।सूचना मिलते ही ग्रामीण लोग घटना स्थल पहुँचे और देखा कि बीच रोड़ पर दोनों गाड़ी टक्कर मार कर पड़ा था। इस दौरान ग्रामीण ने कुंडहीत थाना में सूचना की और पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत घटना स्थल पर पहुँच कर पुलिस बल द्वारा दोनों गाड़ी को जप्त कर कुंडहित थाना लाया गया। महिंद्रा कर पर चार सवारी बुरी तरह से घायल हो गया था। घायल लोगों को राजनगर पश्चिम बंगाल अस्पताल में इलाज कराने को भेजा गया। ग्रामीणों को को कहना है कि गाड़ी बहुत रफ्तार से आ रहे थी इसी बीच दोनों गाड़ी का टक्कर शुक्रवार करीब देर रात के 9:30 बजे के आसपास हुआ। दोनों गाड़ी के चालक पर कुंडहीत थाना से कांड संख्या 44 /2020 तथा धारा 279 337 338 427 414 भा द वि लगाया गया।इस घटना की जांच पड़ताल एएसआई कमलेश कुमार यादव कर रहे हैं।
No comments