सौतेले भाई और माँ पर मारपीट का लगाया आरोप
देवघर।नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक निवासी रावणेश्वर पांडेय ने मारपीट की लिखित शिकायत दिया।दर्ज मामले में रावणेश्वर पांडेय ने साढ़े छः बजे शाम को सौतेले भाई शम्भू पांडेय और माँ मीका देवी दुकान पर आया । मारपीट करने लगा एंव समान को सड़क पर फेक दिया।शम्भू पांडेय हमेशा शराब पीकर उसके साथ मारपीट एंव गली गलौज करता है।इसके पूर्व में भी आवेदन दे चुका है।जिसको लेकर थाना में लिखित शिकायत दिया।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट चुकी है।
No comments