कुंडहित प्रखंड में जांच शिविर के दौरान 1238 लोगों का सैंपल लिया गया
कुंडहित( जामताड़ा) :जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना का जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को कुंडहित प्रखंड में तीन जगह स्पेशल जांच शिविर का आयोजन किया गया ।एक खुदमल्लिका बॉर्डर राजनगर मुर्गाबानी मुख्य सड़क पर ,दूसरा दुमका आसनसोल मुख्य सड़क बरामसिया मोड़ के समीप आने जाने वाले रहा गिरो का स्वाब सैंपल लिया गया और तीसरा प्रखंड परिसर में सखिमण्डल सवीका, साथी सहिया एवं जल सहिया और कार्यालय में आने जाने सभी लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया। दुमका आसनसोल मुख्य सड़क बरामसिया मोड़ के समीप आर्टिपीसीआर के तहत 442 और ट्रूनेट के तहत एक सौ , राजनगर मुर्गाबनी मुख्य सड़क खुदमिलका बॉर्डर के समीप आर्टिपीसीआर के तहत 299 ट्रूनेट के तहत 49, कुंडहित प्रखंड परिसर में आर्टिपीसीआर के तहत लगभग 348 लोगों का स्वाद सैंपल लिया गया। जांच शिविर में लोगों में काफी लंबी लाइन लगी हुई देखी गई। जिसमें बूढ़े बच्चे तथा महिला ने कोरोना जांच शिविर में भाग लेकर जांच शिविर को सफल बनाया। बीपीएम सलीम खान ने बताया कि तीनों जगह में लगभग 1238 लोगों का स्वाब लिया गया। मौके पर पदाधिकारी गण , साथी साहिया ,सेविका, जलसहिया सखी मंडल के दीदीयां के अलावे स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
No comments