मधुपुर , विभिन्न चौक चौराहों पर सौंदर्यीकरण का कार्य लाखों रुपए की लागत लगाकर की गई।
मधुपुर नगर विकास विभाग रांची झारखंड सरकार के 14वें वित आयोग के सौजन्य से मधुपुर शहरी क्षेत्र के थाना मोड़ ,हाजी गली समेत विभिन्न चौक चौराहों पर सौंदर्यीकरण का कार्य लाखों रुपए की लागत लगाकर की गई। लेकिन 1 साल भी पूरा नहीं हुआ और इन सभी जगहाें पर रखरखाव के अभाव में देखा जा सकता है कि जो पौधे लगाए गए थे सभी सुख चुके हैं और घास ,निकल आई है यही नहीं लाइट भी ठीक तरह से नहीं जल रहा है और कुछ लाइट तो गायब हैं इस संदर्भ में जब नप उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि संवेदक की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है जल्द ही उन्हें विभाग द्वारा सूचना दी जाएगी। और सभी जगह पुनः ठीक कराया जाएगा!
No comments