तेजस्विनी क्लब द्वारा मनाया गया पोषण माह।
बृहस्पतिवार को कुंडहित प्रखंड के तेजस्विनी क्लब बैगयआड़ा मैं पोषण माह पर विशेष आयोजन किया । रंगोली तथा चित्र स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया । जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर कलस्टर कोऑर्डिनेटर कुमारी भवानी दे ने बताया कि बच्चे किशोरी तथा गर्भवती माताओं को सेहत का ध्यान रखने के लिए संतुलित भोजन करना आवश्यक है। हमारे भोजन में कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन वसा खनिज लवण आहारी रैसा तथा पानी उपयुक्त मात्रा में लेना चाहिए। किशोरिया द्वार 1. जलवायु के अनुसार आहार करे , मौसमी सब्जी का उपयोग करे ,2 स्वास्थ्य संतुलित हो आहार ऊर्जा दे शारीर को अपार ,अदि स्लोगन लगाया गया। मौके पर युवा उत्प्रेरक आशा मुनि मरांडी किशोरिया उर्मिला मुर्मू मोनिका हेम्ब्रम उषा राय, बॉबी राय, ममता मुर्मू ,प्रमिला मुर्मू ,शीला मुर्मू ,अनीता सोरेन ,शेफाली मुर्मू आदि मौजूद थी।
No comments