कर्मचारी विरोधी नीति के विरोध में भारत सरकार के खिलाफ आॅल इंडिया एस. सी. एस. टी,.रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन! पूना पैक्ट दिवस पर अखिल भारतीय रेलवे में निजी करण निगमीकरण के खिलाफ मधुपुर स्टेशन परिसर में किया प्रदर्शन!
मधुपुर 24 सितंबर ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर पूना पैक्ट दिवस पर भारतीय रेलवे में निजीकरण और निगमीकरण के खिलाफ अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन पुना पैक शत-प्रतिशत लागू करो वरना प्रथम निर्वाचन मंडल वह दो वोट का अधिकार लागू करो। यूनियन शाखा सचिव उपेंद्र कुमार के नेतृत्व मैं गुरुवार को निजी कारण एवं निगमीकरण के विरोध में लिए गए निर्णय के तेहत सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति एवं रेल का निजीकरण निम्गमीकरण को लेकर मधुपुर रेलवे स्टेशन परिसर में सरकार के विरोध नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया। वही 8 सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा मुख्य रूप से यह मांगे हैं(1) रेलवे निजीकरण हो निगमीकरण को तत्काल बंद किया जाए रेलवे को प्राइवेट ऑपरेटर को सौंपने के निर्णय को वापस लिया जाए।( 2) भारतीय रेल में 50% रिक्त पदों को समाप्त करने के निर्णय को वापस लिया जाए जिन में आरक्षित पद भी शामिल है। (3)निजी क्षेत्र व नियमावली का में आरक्षण लागू किया जाए एवं इंडियन जुडिशल सर्विसेज का गठन किया जाए।( 4 )वर्ष 2011 की जनगणना में के अनुसार अनुसूचित जाति जनजाति को आरक्षण का प्रतिशत बढ़ा कर 17% हो 9% किया जाए। (5 )भारत में समान शिक्षा लागू की जाए गरीब और अमीर दोनों के बच्चे एक ही स्कूल में पढ़े।)(6)पदोन्नति में आरक्षण को सुरक्षित करने के लिए 117वां संविधान विधेयक पास किया जाए। (7) जमीन का समान बटवारा किया जाए और सभी धार्मिक स्थल मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाघर में आरक्षण लागू किया जाए।(8) पूना पैक्ट शत-प्रतिशत लागू करो वरना बाबा साहेब की पृथक निर्वाचन मंडल वोट के अधिकार की मूल मांग पूरी करो। मौके पर शाखा अध्यक्ष एसएस पासवान शाखा सचिव उपेंद्र कुमार केके मांझी रविचंद्र टू डू, गुरु लाल मरांडी, सोना लाल मुर्मू, फूल कुमार पासवान, दीवान जी, संजय कुमार, मनोहर कुमार, छोटू बॉसफोड़, शुभम चौधरी, विपुल कुमार, विजय सोरेन, विकास कुमार, जामुन हरी, अशोक बावरी ,ब्रह्मदेव, हरी राम, देसूरी विनोद कुमार, चौधरी प्रकाश, रंजन, विनोद चौधरी, बी मुंडा, रविंद्र कुमार, श्याम किशोर, समेत जसीडीह, दुमका, जामताड़ा, विद्यासागर से आए हुए सभी स्टेशन के रेल कर्मचारी उपस्थित थे!
No comments