स्वंय सेवी संस्था चेतना विकास एवं कवेस्ट रिलायंस के बैनर तले आनंद शाला कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन अभिभावक और शिक्षक के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया
मधुपुर 29 सितंबर को स्थानीय स्वंय सेवी संस्था चेतना विकास एवं कवेस्ट रिलायंस के बैनर तले आनंद शाला कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आनॅ- लाइन अभिभावक व शिक्षक के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मधुपुर प्रखंड के 4 विद्यालयों उ.उ .वि. गढ़िया,रा.उ. म . वि. कुशमाहा, शहरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूढ़ेई एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय व बाॅक बाराटाड़, शिक्षकों एवं अभिभावकों की भागीदारी रही। इस बैठक का उद्देश्य था कोविड19 से बचाव घर घर शिक्षा कार्यक्रम लॉकडाउन में बच्चों का पढ़ाई उक्त मुद्दों पर प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखें। कोविड-19 से बचने के लिए क्या क्या सावधानी बरतें ताकि इस महामारी से बचाव हो सके घर घर शिक्षा कार्यक्रम के देहात वर्तमान में सभी विद्यालयों द्वारा गांव और टोला के अनुसार ग्रुप बनाया जा रहा है। ताकि जो बच्चे डीगी साथ से जुड़ पाने में असमर्थ हैं तो घर-घर शिक्षा कार्यक्रम से जुड़े ताकि परिणाम क्या निकला उस पर चर्चा हुई। लॉकडाउन में बच्चों का पढ़ाई किस प्रकार बाधित हो रहा है इसके लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया गया। ताकि बच्चे घर में सुरक्षित रह कर पढ़ाई को पूरा कर पाए। कई अभिभावक ने भी अपनी राय रखी स्मार्टफोन, वो टीवी उपलब्ध ना हो पाने के कारण उनके बच्चे पढ़ाई से वंचित हैं। इसलिए शिक्षकों को टोला वाइज जाकर बच्चों को पढ़ाना चाहिए कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद शाला टीम के सरवरी खातुन, मगदालिनी मुर्मू, प्रदीप कुमार यादव और शबाना खातून की सराहनीय भूमिका रही !
No comments